[VIDEO VIRAL] बोलती रहीं आराध्या, और ऐश्वर्या राय बच्चन करतीं रहीं मना, बेटी की स्पीच के बीच टेंशन में दिखीं ऐश्वर्या राय बच्चन

Aaradhya Bachchan Speech: ऐश्वर्या राय बच्चन ने 1 नवंबर 2023 को अपनी बेटी आराध्या और अपनी मां वृंदा राय के साथ अपना 50वीं जन्मदिन मनाया है। ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या अक्षर फैंस और मीडिया की नजरों में रहती हैं आराध्या के स्कूल फंक्शंस के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। आराध्या की एक क्लिप वायरल हुई है क्लिप में आराध्या पहली बार पब्लिक में भाषण देती हुई दिखी है। इस वीडियो में आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या की तारीफ कर रही थी । उन्होंने अपनी मां ऐश्वर्या के 50वें जन्मदिन का इस दिन को ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या राय कैंसर पेशेंट के साथ सेलिब्रेट करती हुई देखी। इस वायरल वीडियो पर फैंस और लोग काफी ज्यादा कमेंट कर रहे हैं।

आराध्या बच्चन ने की अपनी मां की तारीफ – Aaradhya Bachchan Speech On Aishwarya Rai Birthday

सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो पर कई लोगों ने आपस में भड़काने वाले कमेंट करते हुए भी दिखे। एक बार फिर से ऐसा हुआ है कि ऐश्वर्या राय ने अपनी मां वृंदा और बेटी आराध्या के साथ 1 नवंबर को अपना 50वीं जन्मदिन कैंसर रोगियों के बीच सेलिब्रेट किया। ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने पहली बार पब्लिक में स्पीच दी। आराध्या अपनी मां के लिए बोली, मेरी प्यारी मां, मेरी जिंदगी.. आप मेरी जिंदगी हो। मेरी मां मुझे लगता है कि आप जो कर रही हो वह बहुत अहम और हेरतगैंज यानी अच्छा काम कर रहीं हो। आराध्या आगे बोलती है कि हम एक सार्थक उद्देश्य के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। दुनिया की मदद करना हमारे आसपास जो लोग हैं उनकी मदद करना, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरी मां जो भी कर रही है लोगों का यकीन करना बहुत मुश्किल है।

ऐश्वर्या की बेटी फेमस स्टार किड्स

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी उन सेलिब्रिटीज किड्स में से हैं। जिनको कुछ लोग हमेशा ट्रोल करते और बाज नहीं आते। यह बहुत ज्यादा एक्साइटिंग है। ऐश्वर्या बच्चन भी अपनी आराध्या के स्पीच से बहुत खुश होती है। ऐश्वर्या राय ने बताया कि आराध्या ने उनसे कर में यह सब बात कही तो उन्होंने आराध्य को बोला कि वहां जाकर यह सब खुद बोल देना। मुझे खुशी है कि वह मेरे बारे में ऐसा समझती है। लेकिन हमेशा की तरह वीडियो पर कई लोगों ने घटिया कमेंट्स किया इस पर कई रिपोर्टर्स ने जवाब भी दिया, कि एक ने लिखा है। ऐश्वर्या लगातार आराध्या के मोमेंट्स को रोकने की कोशिश कर रही थी हर बार बच्ची के लिए अजीब व्यवहार करती हैं। एक ने लिखा है, मुझे ही लग रहा है ऐश्वर्या बार-बार अपनी बेटी आराध्या का माइक छीनने की कोशिश कर रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा है, कि वह अपनी दादी जया बच्चन की तरह ही बोलती है।

Aaradhya Bachchan Speech With Her Nani Maa and Mom
Aaradhya Bachchan Speech With Her Nani Maa and Mom Aishwarya Rai

एक और कमेंट है कि ऐश्वर्या बच्चन आराध्य को स्पीच देना से रोक रही थी। क्या, ऐश्वर्या को अपनी बेटी आराध्या को फ्री छोड़ देना चाहिए। बहुत लोगों ने कमेंट किया है कि ऐश्वर्या आराध्या की इस स्पीच के बाद वह अपनी बेटी पर शर्मिंदा सी दिख रही हैं। ट्रोल करते हुए एक ने लिखा की आराध्य सिर्फ 12 साल की है लोगों को इतनी नेगेटिविटी नहीं दिखानी चाहिए। ऐश्वर्या राय बच्चन के सपोर्ट में एक कमेंट है, की हर कोई गलत समझ रहा है ऐश्वर्या ने आराध्य को बोलने के लिए माइक दिया था। ऐश्वर्या आराध्य को रोक रही थी और ना ही वह उनकी इस स्पीच पर शर्मिंदा है। बीच एक कमेंट में लिखा है कि माइक लेकर इतने लोगों के सामने बोलना हिम्मत की बात है। काफी लोगो ने लिखा है कि वह कितना प्यारा बोलती है। यकीन नहीं होता कि वह कितनी जल्दी बड़ी हो गई है। मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या के हाथों से एक करोड रुपए दान कराया। ऐश्वर्या ने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी है उनके फाउंडेशन की तरफ से आई रकम से मुंबई में अस्पताल बनेगा।

Leave a Comment