Bigg Boss 17 Highlights: बिग बॉस में हुई बहस, ईशा मालवीय के लिए रोए अभिषेक

Bigg Boss 17 Highlights In Hindi: सलमान खान का शो बिग बॉस सीजन 17 काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। इसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। 17 कंटेस्टेंट के साथ बिग बॉस शुरू हुआ इस शो में बहुत सारी तीखी बहस देखने को मिल रही है इसको स्टार्ट हुए 4 दिन हो चुके हैं और घर के सदस्य के बीच काफी घमासान लड़ाइयां भी देखने को मिल रही है सो में लड़ाई झगड़े के साथ-साथ नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है इसी बीच बिग बॉस के एपिसोड 4 में टीवी की बहुत सारी पॉपुलर बहुए के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिल रही है वह कोई भी नहीं बल्कि आपकी फेमस बहुओं में से एक अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा है।

उनकी इस बहस को देखकर लोग लास्ट एपिसोड के कंटेंस्टेंट्स देवोलीना भट्टाचार्य और जैस्मिन भसीन की याद दिलाते दिखे।आइए अब आपको शो से जुड़ी अपडेट देते हैं कि शो में क्या-क्या हुआ और घर वालों के बीच में क्या चल रहा है?

बिग बॉस की लाइव फीड में बताया गया है कि ऐश्वर्या शर्मा और अखिल अंकिता लोखंडे के बीच भयंकर तीखी बहस देखने में आई है। बहस की शुरुआत अंकिता लोखंडे ने ऐश्वर्या के व्यवहार को देख कर बाकी सभी घर के सदस्यों से शिकायत की। और आगे की बात तब बढ़ी जब अंकिता लोखंडे ने ऐश्वर्या के पति नील से बात की। साथ ही ऐश्वर्या शर्मा को लगता है कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक दूसरे को जानने के बाद भी उनसे दूर हो चुके हैं। वही अंकिता लोखंडे को ऐश्वर्या शर्मा का व्यवहार बात करने का ढंग पसंद नहीं आता है। अंकित ने घरवालों से कहा कि मुझे ऐश्वर्या शर्मा का बात करने का तरीका बिलकुल पसंद नहीं है और वह जब बात करती हैं तो मुंह बनाकर बात करते हैं।

ईशा मालवीय के लिए रोए अभिषेक

Bigg-Boss-17-Highlights-In-Hindi-1
Bigg-Boss-17-Highlights-In-Hindi-1


ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार की जोड़ी शुरू से लड़ाई के विवादों में बनी हुई है दोनों अपने रिश्ते की वजह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार एक दूसरे को पहले से ही डेट कर चुके हैं दोनों में काफी लड़ाइयां भी हो चुकी हैं। यह दोनों एक्स कपल टीवी सीरियल उदारियां में देखे गए थे ऐसे में अब अभिषेक को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड इशा मालवीय के लिए रोता हुआ देखा गया है। बिग बॉस के इस एपीसोड में अभिषेक कहते दिखे कि उनका ब्रेकअप हो गया था। लेकिन उनकी किस्मत उन्हें यहां दोबारा ले आई। अभिषेक इतना भी कहते हैं कि वह उनसे शादी के लिए भी तैयार हैं। इसके लिए वह 10 साल का इंतजार भी कर सकते हैं इतना सुनने के बाद मुनव्वर फारूकी की आंखो मैं आंसू आ गए और घर वाले भी उदास हो गए।

ऐश्वर्या शर्मा टीवी की बहू ने पूछा शो का फॉर्मेट


बिग बॉस सीजन 17 की कंटेस्टेंट और आपकी टीवी की बहू ऐश्वर्या शर्मा ने शो मैं बहुत कंफ्यूज दिखाई दे रही है। ऐश्वर्या शर्मा बिग बॉस शो का फॉर्मेट पूछते हुई नजर आई। बिग बॉस लाइव फीड से बिग बॉस तक में जानकारी दी कि ऐश्वर्या शर्मा बिग बॉस से पूछती है शो का फॉर्मेट क्या है? हमने पोस्ट में आगे लिखा कि सलमान भाई अब वीकेंड पर ऐश्वर्या शर्मा को फॉर्मेट एक्सप्लेन ना कर दें। अगर इन दो दिनों में कुछ अच्छा सा कंटेंट नहीं दिया तो अच्छे से फॉर्मेट बताएंगे वीकेंड के वार में।

Leave a Comment