कान्स 2019 में प्रियंका चोपड़ा का जलवा कायम है. देशी गर्ल तरह तरह के लुक्स और गेटअप्स में नजर आ रही हैं. कान्स से उनका छठा लुक सामने आया है.
कान्स 2019 में प्रियंका चोपड़ा का जलवा लगातार कायम है. पहले दिन से ही उनके लुक काफी वायरल हो रहे हैं. कुछ दिन पहले की वे अपने मेट गाला लुक की वजह से सुर्खियों में रहीं थीं और खूब ट्रोल हुई थीं. कान्स में भी उनका लुक खूब चर्चा बटोर रहा है. इस दौरान उन्हें निक जोनस का भी पूरा साथ मिल रहा है. कान्स 2019 से उनका नया लुक सामने आया है. इसमें वे पति निक जोनस के साथ नजर आ रही हैं.
बता दें कि कान्स से ये प्रियंका का छठा लुक है. इसमें वे थाई स्लिट गाउन पहने नजर आ रही हैं. उनके साथ निक जोनस भी हैं. निक फॉर्मल ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग के लिए ब्लैक पेंसिल हील्स पहने हैं. उन्होंने काले रंग का ही मिनी क्रॉस बॉडी बैग भी रखा है. कॉम्प्लिमेंट के लिए उन्होंने डायमंड की रिंग भी पहनी हुई है. लुक की बात करें तो उन्होंने पोनी टेल बनाई थी. ब्राउन लिप और स्मोकी मेकअप के साथ नजर आईं.
निक जोनस, प्रियंका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें दोनों की शानदार बॉन्डिंग नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर सामने आईं इन तस्वीरों में निक जोनस, प्रियंका को अपने हाथों से पिज्जा खिलाते नजर आ रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो प्रियंका की ड्रेस ठीक कर रहे हैं. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा की रेड कारपेट पर एंट्री के वक्त बारिश होने लगी थी. उस वक्त भी निक जोनस ने छाता लेकर प्रियंका को बारिश से प्रोटेक्ट किया.