Leo Box Office collection Day 6: थलापति विजय की फिल्म ने मचाई दशहरा पर धूम, जाने छठे दिन कितनी हुई कलेक्शन

Leo Box Office collection Day 6: आप सभी को पता है थलापति विजय की फिल्म लिओ (Leo) जब से रिलीज हुई है जब से सिनमाघरो में हर जगह छाई हुई है थलापति विजय की फिल्म ली ओ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। जैसा कि आपको बता दे लिओ (leo) फिल्म कई भाषाओं में रिलीज की गई है। लिओ (Leo) फिल्म पूरे भारत में अच्छी कमाई कर रही है। छह दिन में ही लिओ (leo) फिल्म ने 250 करोड़ के कलेक्शन में शामिल हुई है।

विजयदशमी दशहरा पर भी लियो (leo) फिल्म का बहुत ज्यादा फायदा हुआ है। जैसा कि आपको पता है दशहरा की छुट्टी पर भी इस फिल्म ने शानदार कमाई की है। विजय की फिल्म लिओ (leo) को लोगों ने मिक्स रिव्यू दिए हैं। अधिकतर लोगों को फिल्म ज्यादा अच्छी नहीं लगी। लेकिन फिर भी लियो (leo) फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। थलापति विजय की फिल्म वर्ल्डवाइड यानी पूरी दुनिया में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। अब आपको लिओ फिल्म के छठे दिन की कलेक्शन के बारे में बताते हैं।

लिओ (leo) छठे दिन की कलेक्शन

Leo Box Office collection Day 6

लिओ फिल्म ने छठे दिन हिंदी में भी अच्छा खासा कलेक्शन किया है। आपको बता दें कि Sacnilk कि रिपोर्ट के मुताबिक लियो फिल्म में छठे दिन 32.45 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी हैं। इसमें तमिल में 27 करोड़ और तेलुगू में 2.9 करोड रुपए की कमाई की । हिंदी में 2.55 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद थलापति विजय की फिल्म लिओ (leo) ने टोटल कलेक्शन 249.55 करोड़ किया हैं।

थलापति विजय की फिल्म लिओ (leo) ने पहले दिन में 64.8 करोड़,दूसरे दिन 35.25 करोड़,तीसरे दिन 39.8 करोड़, चौथे दिन 41.55 करोड़, पांचवे दिन 35.7 करोड़ इतने दिनों में इतना ज्यादा कलेक्शन किया है लियो (leo) फिल्म ने।

लिओ (leo) ने वर्ल्डवाइड किया 400 करोड़ का कलेक्शन


थलापति विजय की फिल्म लिओ (leo) का जलवा दुनियाभर मैं छाया हुआ है।यह फ़िल्म इंडिया में 200 करोड़ के क्लब में शमिल हो गई हैं। क्योंकि फिल्म के पांचवे दिन में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका हैं।
लिओ (leo) फिल्म की बात करें तो इस फ़िल्म के अंदर थलापति विजय के साथ तृषा कृष्णन, संजय दत्त इस में अहम किरदार निभाते नजर आए हैं। क्योंकि संजय दत्त ने इस फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाया है। लिओ (leo) फिल्म को लोकेश कनागराज जी ने डायरेक्ट किया हैं।

Leave a Comment