परिणीति चोपड़ा हाल ही में ग्रीन और ब्लू कलर के लहंगे में नजर आईं. इसमें लहंगा ब्लू कलर का था और टॉप वेयर ग्रीन कलर का. पर इससे भी खास बात ये है कि बिल्कुल यही आउटफिट पहने नेहा धूपिया भी दिखीं.
मेटरनिटी फैशन का नया सिंबल बन चुकीं नेपा धूपिया ने इसी आउटफिट में अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की थी.
पता चला है किक परिणीति और नेहा धूपिया ने जो ड्रेस पहनी उसे पायल खांडवाला ने डिजाइन किया है. इस लहंगे के साथ जहां परिणीति ने अपने बाल खुले छोड़े थे, तो वहीं नेहा धूपिया ने मेसी बन बना रखा था.
नेहा धूपिया स्मोकी आई लुक में नजर आईं और उन्होंने एंटीक सिल्वर चोकर पहना हुआ था.
गौरतलब है कि नेहा धूपिया और अंगद बेदी इस साल 10 मई को एक गुप्त कार्यक्रम में परिणय सूत्र में बंधे थे. जल्द ही वे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. वहीं परिणीति चोपड़ा की पिछली फिल्म थी ‘नमस्ते इंग्लैंड’. कुछ समय पहले परिणीति ने बिकिनी फोटोशूट कराया था, जो काफी चर्चा में रहा था.