उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है! उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 को लेकर बड़ा ऐलान किया है, जो आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। जैसा की आप जानते हैं UPSSSC PET यानी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा उत्तर प्रदेश सरकार की उन सभी भर्तियों का गेटवे है, जो ग्रुप B और C के पदों के लिए होती हैं। एग्जाम से जुड़ी सही और सटीक ताजा सूचना यहाँ आप पढ़ सकते हैं –
Upsssc pet exam new rules 2025 (नए नियम) –
UPSSSC द्वारा जारी नयी सूचना के अनुसार, अब आप यदि PET परीक्षा को एक बार पास कर लेते हैं तो स्कोरकार्ड की वैलिडिटी पहले की तरह 1 साल नहीं बल्कि 3 साल तक मान्य होगी, यानी एक बार परीक्षा पास करने के बाद आप तीन साल तक ग्रुप B और C की भर्तियों में बिना टेंशन आवेदन कर सकेंगे।
इसके आलावा PET 2025 के नियमों में दुसरे बदलाव की बात करें तो सिलेबस में आंशिक अपडेट की सूचना जारी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, और तर्कशक्ति (लॉजिक एंड रीजनिंग) सेक्शन में नए टॉपिक्स या सवालों का पैटर्न बदल सकता है।
नए बदलाव से अभ्यर्थियों को मिलेगी बड़ी राहत –
सरकारी नौकरी के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पात्र रहने के लिए PET परीक्षा हर साल देना काफी बोरिंग लगता था। विभाग के इस फैसले से विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को राहत मिलेगी, क्यूंकि पहले यह सर्टिफिकेट 1 साल तक वैलिड रहता था। लेकिन अब 2 मई 2025 को जारी नोटिफिकेशन से PET स्कोरकार्ड की वैलिडिटी 3 साल मानी जायेगी।
कब होगी PET 2025 की परीक्षा
आपको बता दें PET 2025 का नोटिफिकेशन 2 मई 2025 को upsssc.gov.in पर जारी हो चुका है, और ऑनलाइन आवेदन 14 मई 2025 से शुरू होंगे। इस बार परीक्षा नवंबर 2025 में होने की संभावना है, हालांकि सटीक तारीख की घोषणा बाकी है।
PET exam में ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं?
यदि पिछली साल आपने पेट की परीक्षा नही दी थी या पहली बार एग्जाम देने वाले हैं तो आप upsssc.gov.in पर जाकर “Apply for Preliminary Eligibility Test” सेक्शन में अपना नाय रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसमें आपके जरूरी दस्तावेज जैसे आधार, 10वीं की मार्कशीट, फोटो, और सिग्नेचर की जरुरत पड़ती है।
आवेदन में लगने वाली फीस जनरल/OBC के लिए फीस 185 रुपये, SC/ST के लिए 95 रुपये, और PWD के लिए 25 रुपये है।
Upsssc pet exam में बैठने के लिए जरुरी योग्यता –
PET के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए (1 जुलाई 2025 तक), इसमें SC/ST/OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 साल, PWD को 15 साल की छूट मिलती है। आवेदन करने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है, लेकिन यूपी का निवासी होना अनिवार्य नहीं।
Important Links –
UPSSSC पोर्टल | upsssc.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 0522-2235554 |