सीमा हैदर की फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का ट्रेलर रिलीज

जिस ट्रेलर का सब इन्तिज़ार कर रहे थे वो अब सामने आ गया है जो की सीमा और सचिन की रियल लाइफ से जुड़ा हुआ है

इस मूवी का मुख्य करैक्टर सीमा हैदर है। जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से सीमा हैदर को लेकर कई तरह की बातें हो रहे है

सोशल मीडिया हो या टीवी की दुनिया, सब को सीमा हैदर से दीवाना बना दिया था।

बॉलीवुड वालो को भी सचिन और सीमा हैदर पर एक फिल्म बनानी थी तो उन्होंने कराची टू नॉएडा नाम चुना।